छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

मनेन्द्रगढ़ में मवेशी की हत्या के आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार - पशु क्रूरता अधिनियम

By

Published : Sep 13, 2022, 11:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

मनेंद्रगढ़ के कब्रिस्तान मोहल्ला में निर्ममता पूर्वक मवेशी की हत्या (Entire family arrested for killing cattle) किये जाने को लेकर मामला गरमा गया है. हिन्दू संगठन व गौ रक्षा संगठन के लोग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मवेशी की हत्या करने पर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. मामले की जानकारी देते हुये मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि "वार्ड नंबर 4 का रहने वाले परिवार के खिलाफ हमें शिकायत मिली की. परिवारवालों द्वारा धारदार हथियार से मवेशी को काटा गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने परिवार के लोगों सहित हथियार को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.इधर गौरक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू संगठन ने घटना के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बजरंग दल के जिला संयोजक ने इस घटना के खुलासे में बड़ी भूमका निभाई. पूरा परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. ये परिवार पिछले 2-3 सालों से यहां रह रहा है. पड़ोसियों ने बताया कि "ये लोग हमेशा कहीं न कहीं से मवेशी लेकर आते थे. उसे घर के बाहर 2-3 दिनों तक बांधकर रखते थे. आज भी ऐसा ही इन लोगों ने किया है. मवेशी मारे जाने का आरोप पड़ोसियों ने लगाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details