Parliament Budget Session 2022: दीपक बैज ने बस्तर में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की - budget session of parliament
बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज (Parliament Budget Session 2022) ने बस्तर में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि, बस्तर के कई ऐसे गांव हैं जिसे अब तक सड़कों (Congress MP Deepak Baij in Lok Sabha) से नहीं जोड़ा गया है. इन इलाकों में सड़कों का निर्माण कराया जाए. उन्होंने सदन में मांग की है कि, जिन सड़कों को समय-सीमा में पूरा नहीं किया गया है. उसके निर्माण से जुड़ी समय सीमा बढ़ाई जाए. दीपक बैज के सवालों का जवाब ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.