आखिर क्या बात है जो यूपी सरकार छुपा रही, कौन है जिसे बचा रही : भूपेश - rahul gandhi
किसी भी जगह धारा 144 लगी होने की स्थिति में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. उससे कम आ-जा सकते हैं. मुझे कल भी लखनउ एयरपोर्ट पर गलत तरीके से रोका गया था. आज फिर राहुल जी के साथ जा रहा हूं. हमारे साथ केसी वेणुगोपाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी हैं. ऐसा क्या बात है जिसे यूपी सरकार छुपाना चाह रही है. क्या है जिसे दिखाना नहीं चाह रही है. ऐसा कौन है जिसे बचाना चाह रही है. अगर छुपाना नहीं है किसी को बचाना नहीं है तो जाने देना चाहिए.