राजनांदगांव: जिले के श्रीराम कृषि महाविद्यालय में राज्य शासन के तय फीस से अधिक की रकम वसूली जा रही है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से फीस की रसीद भी छात्रों को नहीं दी जा रही है. छात्रों ने जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए मामले की जांच करने की गुहार लगाई है. इस पर डिप्टी कलेक्टर लता खापर्डे ने जांच के निर्देश दिए हैं.
छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन हर छात्र से राज्य शासन के तय फीस की राशि से 5 हजार की रकम अधिक डिमांड कर रहा है. इसके एवज में छात्र जब प्रबंधन से रसीद की डिमांड कर रहे हैं, तो वे उन्हें फेल कर देने की धमकी दी जा रही है. इसके चलते छात्रों में काफी आक्रोश है.