छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका है. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि 6 वर्षो में सरकार ने जितनी भी योजनाएं चलाई हैं. सभी को जनता ने अस्वीकार कर दिया है.

Youth Congress protest against central government
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2021, 9:33 PM IST

सूरजपुरःपेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका है. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जफर हैदर अली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.

कांग्रेस कार्यलय से निकाली गई रैली

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. केंद्र सरकार के खिलाफ हाय-हाय का नारा लगाते हुए अग्रसेन चौक में पुतला दहन किया गया. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जफर हैदर ने बताया कि आज कल देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर सरकार लोगों को नए युग में लाने का वादा करती है, और दूसरी ओर सरकार दाम बढ़ाकर पैदल चलने को विवश कर रही है.

पढ़ें-आओ गांव चले अभियान: कांग्रेस ग्रामीणों को कर रही जागरूक

पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की लगातार विफलताओं के बाद भी जनता को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है. लेकिन मोदी सरकार को आम जनता का दर्द नहीं दिख रहा है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाने का वादा किया था. लेकिन 6 वर्षों में आज तक सबसे ज्यादा दाम बढ़ा है. 6 वर्षो में सरकार ने जितनी भी योजनाएं चलाईं हैं. सभी योजनाओं को जनता ने अस्वीकार कर दिया है. युंवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुस्से के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details