सूरजपुर: जिले में एक और आदिवासी युवक के मानव तस्करी के भेंट चढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. युवक प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत घुमा डांस का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि घर में बिना बताए वह एक लेबर दलाल के साथ 3 महीने पहले चेन्नई काम करने गया था.
चेन्नई काम करने गया युवक लापता, मानव तस्करी का संदेह - labor contractor
सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड के धुमा डांस का एक युवक रोजगार करने के लिए चेन्नई गया था लेकिन 3 महीने बाद तक उसके परिवार से उसका संपर्क नहीं हो पाया. परिवार ने थाने में एफआईआर करवाई है.
दरअसल सूरजपुर जिले में मानव तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के घुमा डांस का रहने वाला आदिवासी युवक काम करने चेन्नई गया हुआ था. लेकिन आज तक उस युवक का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया, जिसको लेकर परिजन परेशान हैं और कोई अनहोनी होने की संभावना भी जता रहे हैं
3 महीने पूर्व मजदूर ठेकेदार के साथ चेन्नई मजदूरी करने गया हुआ था लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुई इस केस को जल्द सुलझाने की कोशिश में जुटी है.