छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चेन्नई काम करने गया युवक लापता, मानव तस्करी का संदेह - labor contractor

सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड के धुमा डांस का एक युवक रोजगार करने के लिए चेन्नई गया था लेकिन 3 महीने बाद तक उसके परिवार से उसका संपर्क नहीं हो पाया. परिवार ने थाने में एफआईआर करवाई है.

Young man goes to work in Chennai father suspects of untoward incident
चेन्नई काम करने गया युवक लापता

By

Published : Feb 8, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:30 PM IST

सूरजपुर: जिले में एक और आदिवासी युवक के मानव तस्करी के भेंट चढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. युवक प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत घुमा डांस का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि घर में बिना बताए वह एक लेबर दलाल के साथ 3 महीने पहले चेन्नई काम करने गया था.

चेन्नई काम करने गया युवक लापता

दरअसल सूरजपुर जिले में मानव तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के घुमा डांस का रहने वाला आदिवासी युवक काम करने चेन्नई गया हुआ था. लेकिन आज तक उस युवक का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया, जिसको लेकर परिजन परेशान हैं और कोई अनहोनी होने की संभावना भी जता रहे हैं

3 महीने पूर्व मजदूर ठेकेदार के साथ चेन्नई मजदूरी करने गया हुआ था लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुई इस केस को जल्द सुलझाने की कोशिश में जुटी है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details