छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: लक्ष्मी पूजा के लिए कमल फूल तोड़ने तालाब गया था युवक, डूबने से हुई मौत - युवक की डूबने से मौत

दिवाली में पूजा के लिए कमल का फूल तोड़ने तालाब गए युवक की डूबने से मौत हो गई है.

young man died due to drowning
युवक की डूबने से मौत

By

Published : Nov 15, 2020, 6:07 PM IST

सूरजपुर: रामानुजनगर थाना क्षेत्र के दवना गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दवना निवासी 38 वर्षीय लल्लू यादव दिवाली की शाम गांव के ही तालाब में कमल का फूल लेने गया हुआ था. जहां फूल तोड़ने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

शनिवार को सूचना मिलते ही आपदा नियंत्रण टीम को तत्काल दवना के लिए रवाना किया गया. टीम ने एक घंटे की मशक्क्त के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. रामानुजनगर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है.

पढ़ें-जांजगीर-चांपा: जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या

सदमे में परिवार

बताया जा रहा है कि युवक दिवाली की शाम पूजा के लिए कमल का फूल लेने गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौट सका. युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. दिवाली की खुशी पूरे परिवार के लिए दुख में तब्दील हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details