सूरजपुर : जजावल राहत कैम्प में कोरोना के 6 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इसी बीच जिला प्रशासन ने जजावल राहत कैंप में रुके 90 मजदूरों को 3 बसों से झारखंड रवाना कर दिया है.
जजावल राहत कैम्प से मजदूरों को लेकर झारखंड रवाना हुई बस - जजावल राहत कैम्प मजदूर
जजावल राहत कैम्प में ठहराए गए मजदूरों को झारखंड के लिए रवाना किया जा रहा है. कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद मजदूरों ने हंगामा किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें वापस भेजने का फैसला लिया गया.
बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे जजावल वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. दोपहर के बाद जजावल में 3 नए मरीज की पुष्टि होने के बाद देर शाम ये बस जजावल पहुंच गई. इस दौरान काफी संख्या में वहां पुलिस बल भी तैनात रहा. बता दें कि देर रात बस मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हो गई है.
गौरतलाब है कि, जजावल में 3 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कुल 6 मरीजों के साथ यह छत्तीसगढ़ के हॉटस्पॉट एरिया में आ गया. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के 3 मरीजों की पुष्टि होने के बाद आज सभी मजदूर बोखला गए थे और स्कूल की छत पर चढ़ कर हंगामा कर रहे थे. कुछ देर बाद खुद ही शांत हो गए. वहीं झारखंड सरकार से अनुमति मिलने के बाद 3 बस जजावल पहुंच गई. बता दें सुरक्षा में लगे पुलिस जवान किसी भी ग्रामीण को कैम्प के आसपास भटकने नहीं दे रहे हैं.