सूरजपुर: केरता के मां महामाया शक्कर कारखाने में फिर से काम शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए कारखाना प्रबंधन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रबंधन ने मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखकर काम कराया जा रहा है.
जिले के इस एकमात्र कारखाने में लगभग 8 विकासखंडों के किसान अपना गन्ना लेकर पहुंचते हैं. यहां करीब 100 किसानों की भीड़ एकत्र होती है, जो गन्ने की बिक्री के लिए कारखाने आते हैं. इसके अलावा करखाने के अंदर भी अलग-अलग कामों के हिसाब से 500 से 600 मजदूर और कर्मचारी मौजूद रहते हैं. इसे देखते हुए कारखाना प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करा रहा है.
मास्क लगाकर काम करने के निर्देश