सूरजपुरः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार होली शांतिपूर्ण मनाई जा रही है. ऐसे में लोग हुड़दंग से बच रहे हैं. केमिकल युक्त गुलाल से भी लोगों ने किनारा कर लिया है. जिससे बजारों में हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी है. अधिकांश लोग हर्बल गुलाल से होली मनाने की बात कर रहे हैं. लोगों के इस कदम से जिले में संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं में खुशी है. ये महिलाएं गेंदा और अन्य प्रकृतिक फूलों से हर्बल गुलाल तैयार किया है. मांग बढ़ने से इनकी आमदनी भी बढ़ी है.
हर्बल गुलाल से होगी होली
इस बार के होली के त्योहार में जहां होली के बाजार से रौनक गायब है. वहीं जिले के महिला समूह का बनाया हुआ हर्बल गुलाल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों से तैयार गुलाल की खरीदारी लोग खूब कर रहे हैं. केमिकल रहित गुलाल का डिमांड बढ़ा है. जिसकी जानकारी महिला समूह के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर माधुरी भंडारी ने दी. उन्होंने बताया कि लोगों के इस कदम से महिला समूह को आर्थिक मजबूती मिल रही है.