सूरजपुर: जिले के कमलपुर इलाके में खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है. जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले दोनों ने साजिश रची फिर उसमें प्रेमी के भांजे को शामिल किया और उसकी मदद से अपने पति तनवीर अहमद का कत्ल करवा दिया.
ऐसे करवाया पति का मर्डर
आरोपी महिला ने अपने पति को हटाने के लिए 1 महीने तक अपने प्रेमी महफूज आलम पर पति के मर्डर का दबाव बनाया. उसके बाद महफूज आलम ने अपने भांजे अमानत खान के साथ मिलकर कत्ल करने की तैयारी की. फिर 3 दिसंबर को उसने अपने भांजे के साथ तनवीर पर हथौड़े से वार किया. इसके बाद मर्डर को हादसे का शक्ल देने के लिए तनवीर की लाश को टेंपो में रखकर सड़क किनारे ले जाकर पलट दिया. और उसके बाद वहां से फरार हो गया.