छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: लगातार बारिश से कई जगह जलभराव, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी - सूरजपुर में पुल-पुलिया उफान

सूरजपुर में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई है. छोटे पुल-पुलिया, नदी, तलाब उफान पर हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.

water-logging-situation-in surajpur
सूरजपुर की नदी तलाब उफान पर

By

Published : Jul 10, 2020, 12:48 PM IST

सूरजपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, वहीं छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं. जिससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, इसके साथ ही ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट चुका है.

सूरजपुर में लगातार बारिश से जलभराव

बिहारपुर ब्लॉक के गिरिजापुर ग्राम पंचायत में ऑडी ब्लॉक को जोड़ने के लिए PMJSY योजना के तहत तीन साल पहले रपटे का निर्माण कराया गया था, जिस पर हर साल पानी पुल से 4 से 5 फीट ऊपर बहने लगता है. इससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: राजधानी रायपुर का चढ़ा पारा


ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल कई बार शिकायत की गई है. इस पुल को तोड़कर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराने की मांग की जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो, लेकिन अब तक इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में अगर अनदेखी देखी गई, तो हम ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे.

बारिश से शहर और गांव का संपर्क टूटा

नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ा

बता दें कि पिछले दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पुल-पुलिया सहित नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण छोटे पुल-पुलिया के उपर 4 से 5 फीट पानी भरा है. इसके कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

अन्य इलाकों में बढ़ा तापमान

वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर का भी पारा चढ़ गया है, हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details