छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुरः विकास के मुद्दे पर वोट देने पहुंचे मतदाता, सुनिए क्या कहा

सूरजपुर के भैयाथान और सूरजपुर ब्लॉक में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस बार मतदान के लिए युवा वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

By

Published : Jan 28, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:43 AM IST

Voting begins for the three-tier panchayat election
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

सूरजपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के भैयाथान और सूरजपुर ब्लॉक में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. सूरजपुर ब्लॉक के 108 पंचायतों में 250 मतदान केंद्र और भैयाथान ब्लॉक के 78 पंचायतों में 133 मतदान केंद्र में मतदान हो रहा है.

विकास के मुद्दे पर वोट देनें पहुंचे मतदाता

बता दें कि सूरजपुर ब्लॉक के 1,38000 मतदाता और भैयाथान ब्लॉक के 84328 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं नए वोटरों में मतदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. मतदान करने पहुंची रेनू ने कहा कि उन्हें ऐसे सरपंच चाहिए जो उनके मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखें और उसे पूरा सकें.

अपने बारी का इतंजार करते ग्रामीण

पढ़े: केंद्रीय गृहमंत्री लेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक, CM बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं वोट देने पहुंचे शिवकुमार का कहना है कि उन्हें ऐसा सरपंच चाहिए जो सभी के विकास के बारे में सोचे और शिक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दें. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन उससे पानी घर-घर तक नहीं पहुंचाया गया है, जिसके कारण लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो नवनिर्वाचित सरपंच चुना जाए वो पानी की व्यवस्था करे और टंकी के पानी को घर-घर तक पहुंचाने का काम करवाए. साथ ही गांव की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें.

मतदान करने पहुंची वोटर
Last Updated : Jan 28, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details