छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट मिलते ही बाजारों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जिलें में लॉकडाउन में मिली छूट के कारण बाजारों में भीड़ दिख रही है. नतीजतन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. लॉकडाउन में मिली इस छूट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Violation of social distancing
दुकान में जुटे लोग

By

Published : May 21, 2020, 2:56 PM IST

Updated : May 21, 2020, 8:50 PM IST

सूरजपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. प्रदेश में भी इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जिलों में कम खतरे को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है. इसकी वजह से अब शहर के बाजारों और दुकानों में भीड़ नजर आने लगी है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.

लॉकडाउन में मिली छूट

सूरजपुर के समय सारणी के मुताबिक जिला प्रशासन ने शहर में कुछ दुकानें खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन इन सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भूल गई है. इसके कारण दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता भी नहीं दिख रहा है. बता दें कि ईद का त्योहार नजदीक है, जिसके कारण लोग कपड़ों की खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं.

पढ़ें:अभनपुरः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह से ग्रामीणों को परेशानी

सुबह 7 से शाम 7 बजे तक छूट

लॉकडाउन में मिली इस छूट का कुछ लोग फायदा भी उठा रहे हैं. सड़कों पर लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. इस पर कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि जिला प्रशासन शहर की निगरानी कर रहा है. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान संचालकों को निर्देश भी दिए गए हैं. प्रशासन के निर्देश के बावजूद दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि सुबह 7 से शाम 7 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके बाद रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगााया गया है. कलेक्टर ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है.

Last Updated : May 21, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details