सूरजपुर: पुलिस की लापरवाही और कोल माफिया के लालच ने एक मासूम ग्रामीण की जान ले ली. रामानुजनगर थाना इलाके के परशुरामपुर गांव में जीतनराम अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहा था. तभी अचानक मिट्टी उसके उपर गिर गई और मिट्टी में दबने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
कोल खदान में एक ग्रामीण की मौत ईट भट्ठी में खपाते हैं कोयला
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. रामानुजनगर इलाका अवैध कोयला उत्खनन के लिए पहले भी सुर्खियों में रहा है. यहां ग्रामीण कोयले का अवैध उत्खनन कर स्थानीय इंट भठ्ठो में खपाते हैं. इन सब के पीछे कोल माफिया का हाथ होता है. कुछ पैसो के लालच में ये माफिया मासूम ग्रामीणों को मौत के मुह में भेज देते हैं.
बेमेतरा में 28 दिनों में कोरोना ने ले ली 128 लोगों की जान
कई ग्रामीणों की हो चुकी है मौत
पुलिस शिकायत के बाद दिखावे के लिए एकाद कारवाई करके खानापूर्ति कर देती है. कुछ दिन के बाद यह गोरखधंधा फिर से शुरू हो जाता है. जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई ग्रामीण इस अवैध धंधे की वजह से मौत के मुंह में समा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होना उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है.
अब भी जारी है अवैध कारोबार
सूरजपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते जिलेभर में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी जिले में अवैध कारोबार अब भी जोरो पर चल रहा है. रामानुजनगर थाना इलाके से लगातार अवैध कोयला परिवहन की शिकायतें मिलती रहती है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.