सूरजपुर: रामानुज नगर थाना क्षेत्र के मकरबंधा गांव के एक व्यक्ति की लाश डैम में मिली है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक की पहचान श्रीराम के रूप में हुई है. वह मकरबंधा गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से निकाला. जिसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
शुक्रवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति ने पानी में शव को तैरते हुए देखा. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. मृतक की मौत से गांव में शोक का माहौल है. बता दें ग्रामीण गुरुवार से घर नहीं लौटा था.
पढ़ें:सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका