अंबिकापुर: प्रतापपुर में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी विभाग अपना दायित्व निभा रहे हैं. इस दौरान पशु चिकित्सक भी गांव-गांव जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
लॉकडाउन में पशु चिकित्सक दे रहे अपनी सेवाएं, गांव-गांव जाकर कर रहे इलाज
जिले में लॉकडाउन के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स गांव-गांव जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
लॉकडाउन में सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, जनजीवन लगभग थम सा गया है. ऐसे में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की ओर से घर पहुंच सेवा प्रदान की जा रही है.
प्रतापपुर पशु चिकित्सा अधिकारी विजय शरण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पशुओं के इलाज की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि गरीबों और किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए हम गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. डॉ. विजय शरण सिंह का कहना है कि जानवरों से कोरोना वायरस नहीं फैलता है, इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.