सूरजपुर: केंद्र सरकार की योजना के तहत सभी मवेशियों की पहचान के लिए बायो डिजिट कोड से मवेशियों को टैग किया जाना है. जिससे मवेशी और उनके मालिक किसान की पहचान हो सके. यहां तक कि मवेशियों को लगने वाले टीके की जानकारी भी पशु विभाग को टैग नंबर से मिलती रहेगी और मवेशियों की देखरेख आसानी से हो सकेगी. लेकिन जिले में 89 किसानों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है.
दरअसल, सूरजपुर जिले के साढ़े चार लाख मवेशियों को टैग किया जाना है जिससे जिले के लाखों किसान लाभान्वित हो सकेंगे. ऐसे में 1 साल में जिले में 16,411 किसानों के 64,853 मवेशियों को ही बायो डिजिट को टैग किया गया है. ऐसे में मवेशी मालिकों के लिए बायो डिजिट कोड के चयन से सही समय पर मवेशियों को टीका लगाने का लाभ मिल सकेगा. साथ ही बीमार मवेशियों की देखरेख भी आसानी से हो सकेगी.