सूरजपुर :पुराना बस स्टैंड (surajpur old bus stand ) के पास एक धान लोडेड ट्रक ने अचानक अनियंत्रित होकर एक खड़ी कार को टक्कर मार दी (Truck collided with parked car in Surajpur ). जिससे ट्रक के इंजन में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल आग को बुझा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है.
क्यों हुआ हादसा : आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में धान खरीदी (Purchased paddy in Surajpur district) जारी है. जिसको लेकर प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. मिलर्स जल्द से जल्द धान लोडिंग अनलोडिंग करने के कारण गाड़ियों को बिना ही चेक किए भेजा जा रहा है. वहीं मिलर्स अनफिट गाड़ियों (Millers Unfit heavy Vehicle ) को भी काम में लगा रहे हैं जो चलने लायक भी नहीं है और ना ही उनका मेंटेनेंस कराया गया है. जिसके का ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं. Paddy loaded truck collided with car in Surajpur