सूरजपुर: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची आने के साथ टिकट के दावेदारों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कोई टिकट कटने से नाराज बताये जा रहा है तो कोई टिकट न मिलने से नाराज दिख रहे हैं. इसी के साथ ऐसे नाराज नेता पार्टी भी छोड़ रहे हैं.
वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा - Mohan Singh resigns
वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे.
इसी क्रम में बीजेपी के एक वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे. बताया जा रहा है कि, मोहन सिंह लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. एक दिन पहले ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था.
मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब पार्टी उन्हें किसी लायक नहीं समझती है तो वे पार्टी में क्यूं रहें. मोहन सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अपना इस्तीफा भेजा है. पत्र में मोहन सिंह ने अपनी उपेक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि, वे इन हालातों में पार्टी और समाज का कार्य एक साथ नहीं कर पाएंगे इसलिए वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, और इस बार पार्टी से टिकट की उम्मीद भी थी, लेकिन बीजेपी की लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से वे नाराज हो गए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.