छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: व्यापारियों ने दुकानों को खोलने का किया आग्रह, कलेक्टर से की मुलाकात

सूरजपुर में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के कई व्यापारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी से दुकानों को खोलने का आग्रह किया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने मार्केट खोलने की शर्तों के साथ आगे की कार्रवाई की बात कही है.

traders-urged-collector-to-open-shops
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने दुकान खोलने का किया आग्रह

By

Published : May 11, 2020, 10:32 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लंबे समय से लॉकडाउन में है. इसी बीच सभी क्षेत्रों की दुकानों के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है. खबरों की मानें तो जिला प्रशासन दुकानों को खोलने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है.

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने दुकान खोलने का किया आग्रह

इसी संबंध में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में कई व्यापारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी से सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से दुकानों को खोलने का आग्रह किया है. दुकानदारों की इस मांग को कलेक्टर दीपक सोनी ने भी गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने मार्केट खोलने की शर्तों के साथ आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

जनता की भलाई के लिए है आरोग्य सेतु ऐप : नोएडा जिलाधिकारी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए देश लॉकडाउन के तीसरे दौर से गुजर रहा है. 14 दिन के इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से कई तरह की रियायतें दी गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, देश को तीन जोन में बांटा गया है. ये जोन रेड, ग्रीन और ऑरेंज हैं. बता दें कि सूरजपुर भी ग्रीन जोन में है. ग्रीन जोन वाले इलाके में राष्ट्रीय स्तर पर लागू प्रतिबंधों के अलावा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा 50 फीसदी सवारी के साथ यहां बसें चलाने की भी अनुमति होगी. बसें एक जिले से दूसरे ग्रीन जोन वाले जिले में आ-जा सकेंगी, साथ ही हर तरह की आर्थिक गतिविधियों की भी छूट रहेगी. वहीं ई-कॉमर्स से भी सभी सामानों की डिलीवरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details