सूरजपुर: जजावल गांव से लगातार कोरोना के 6 नए मरीज मिलने पर जिला प्रशासन ने 48 घंटे का फुल लॉकडाउन का आह्वान किया था. इसे देखते हुए सभी दुकानें और संस्थाएं पूरे दिन बंद रहीं.
सूरजपुर: पूर्ण लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - कोरोना लॉकडाउन
सूरजपुर के जजावल गांव से लगातार कोरोना के 6 नए मरीज मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए 48 घंटे के लॉकडाउन का लोगों ने पूरी तरह से पालन किया है. पूरे दिन सभी दुकानें और संस्थाएं बंद रहीं.
पूर्ण लॉकडाउन का दिखा असर
वहीं ग्रामीणों की प्रवासी मजदूरों को गांव से हटाने की मांग को देखते हुए प्रशासन ने तीन बसों से सभी मजदूरों को दूसरे राज्य भेज दिया है, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित महसूस करें.
जिले में लगातार 6 कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.