सूरजपुर: लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरों ने फाइनेंस कंपनी का ताला तोड़ दिया. चोर करीब 2 लाख के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरों ने किए हाथ साफ दरअसल जिले में लॉकडाउन की स्थिति है. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने फाइनेंस कंपनी सूरजपुर कार्यालय में 2 लाख के मोबाइल चोरी किया. कंपनी ने ग्रामीणों को वितरण के लिए 54 मोबाइल रखे थे. अज्ञात व्यक्ति ने 17 अप्रैल की रात में ऑफिस का ताला तोड़कर 20 मोबाइल को चोरी कर लिया.
नगर में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिए. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कलुआ गांव में घेराबंदी की और तीन लोगों से पूछताछ की.
इन तीन लोगों में मानपुर निवासी 20 वर्षीय साबिर हुसैन पिता ताहिर हुसैन, 18 वर्षीय महादेव सिंह पिता केशव सिंह और 21 वर्षीय विनय देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन शामिल हैं.
तीनों ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड मानपुर के कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से 20 मोबाइल चोरी करना कबूल किया. आरोपियों के बयान पर सूरजपुर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया.