सूरजपुर:महान नदी में नहाने के दौरान डूब गई 9 साल की बच्ची नीलम का शव गुरुवार को घटनास्थल से लगभग 35 किमी दूर सारासोर के पास मिला है. बच्ची के शव की पहचान परिजनों ने की. रेस्क्यू टीम ने बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला.
बता दें कि बुधवार को 11 बजे पम्पापुर निवासी कपिल सिंह की 9 साल की बेटी नीलम महान नदी में नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान बच्ची का पैर फिसला और वह डूबने लगी. डूबते हुए वो कई किलोमीटर दूर तक चली गई. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ राजपुर और सूरजपुर पहुंचकर लगातार बच्ची की तलाश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.