छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर और बलरामपुर में हाथियों का आतंक जारी, दहशत में ग्रामीण - Sirsi Village

सूरजपुर (Surajpur) जिले में आज 30 हाथियों (30 Elephants) का दल प्रेम नगर वन परीक्षेत्र पस्ता गांव (Prem Nagar Forest Park Pasta Village) में डेरा जमाए हुए है. इस दौरान हाथी (Elephants) किसानों (Farmers) के फसल भी बर्बाद (Crop wasted) करते नजर आये. बताया जा रहा है कि बीते दिन भी 24 हाथियों (24 elephants) का दल तबाही मचाने आया हुआ था. ऐसे में ग्रामीणों में दहशत (Panic among villagers) का माहौल है.

villagers in panic
दहशत में ग्रामीण

By

Published : Oct 22, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 6:46 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में हाथियों (Elephants) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. आज फिर 30 हाथियों (30 Elephants) का दल प्रेम नगर वन परिक्षेत्र के पस्ता गांव (Prem Nagar Forest Park Pasta Village)में डेरा जमाए हुए है. इस दौरान हाथी (Elephants) किसानों (Farmers) की फसल भी बर्बाद करते नजर आये.


सूरजपुर शहर के नजदीक पहुंचा 24 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंची, हालांकि हाथियों के इलाके में प्रवेश से ग्रामीणों में दहशत (Panic among villagers) का माहौल है. बीते दिन भी सूरजपुर वन परिक्षेत्र (Surajpur Forest Zone) के सिरसी गांव (Sirsi Village) में 24 हाथियों (24 elephants) के दल ने तबाही मचाया था. हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण दहशत में है.


बलरामपुर में हाथियों का दस्तक

बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुन्दी खुर्द में 9 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है. देर रात को हाथियों का दल मुख्य मार्ग से होकर इस गांव में पहुंचा है और फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है. वन विभाग और ग्रामीणों की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं फॉरेस्ट की टीम ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोक रही है.

लुंड्रा की ओर से 9 हाथियों का यह दल भोजन की तलाश में क्षेत्र में पहुंचा है. रास्ते में इन्होंने मक्का, गन्ना और धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया है. गन्ना खाते हुए हाथियों का लाइव वीडियो भी सामने आया है. कुछ दूरी पर ही रेंजर के नेतृत्व में फॉरेस्ट की टीम डटी हुई है. उनकी कोशिश है कि हाथी गांव में ना घुसे. हाथियों से कोई जनहानि ना हो इसके लिए फॉरेस्ट टीम लगातार ग्रामीणों को अपनी निगरानी में रखे हुए हैं और किसी को भी हाथी के करीब एवं से छेड़छाड़ करने से रोक रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी दहशत में है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह हाथी के करीब बिल्कुल नहीं जाएंगे.

Last Updated : Oct 22, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details