Surajpur Police Checking: सूरजपुर में दूसरे चरण के नामांकन के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस, ऐसे कर रही चेकिंग - Surajpur Assembly Election Nomination
Surajpur Police Checking छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पास आ रहा है सूरजपुर पुलिस ने अपनी चेकिंग बढ़ा दी है. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. Surajpur Assembly Elections
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसे देखते हुए सूरजपुर पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई हैं. पुलिस ने अपनी सर्चिंग बढ़ा दी है. जिले से लगने वाले बॉर्डर और शहरों की इंट्री प्वाइंट पर चेकिंग बढ़ा दी गई हैं. हर जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध लोगों और सामान पर खास नजर पुलिस रख रही हैं.
सूरजपुर पुलिस का चेकिंग अभियान:सूरजपुर एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि जिले के इंटरस्टेट बॉर्डर पर विशेष चेकिंग की जा रही है. रटोरी, अजबनगर, तारानगर, नवा टोला सहित 12 जगहों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. दिन रात चेकिंग की जा रही हैं. अवैध शराब, गांजा या कैश की चेकिंग कर जब्त किया जा रहा है.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए पूरा हुआ नामांकन:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन कार्य पूरा हुआ. 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 1219 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे.
17 नवंबर को सूरजपुर में चुनाव:सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. सूरजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार अपने क्षेत्र को मतदाताओं को वोटिंग को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
2 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख: 17 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के कुल 16314479 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 8141624 पुरुष मतदाता और 81 72171 महिला मतदाता है. 684 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है.