सूरजपुर:वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वन्य जीवों की तस्करी और हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग को जानकारी मिली थी कि सोनगरा बीट में कुछ लोग चीतल का मांस पका रहे हैं. वन विभाग ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी तो वहां से 8 लोग गिरफ्तार हुए. पकड़े गए सभी लोगों के पास से चीतल का मांस और चीतल के धड़ बरामद हुए. मौके से वन विभाग की टीम को चीतल के तीन कटे सिर भी मिले हैं.
सूरजपुर सोनगरा बीट से पकड़े गए हिरणों के आठ कातिल - वन विभाग की टीम
सूरजपुर फॉरेस्ट एरिया में वन तस्कर लगातार जंगली जानवरों को निशाना रहे हैं. पुलिस की लगातार हो रही दबिश के बाद भी तस्करों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 23, 2023, 8:18 PM IST
|Updated : Dec 23, 2023, 8:57 PM IST
कच्चे मकान में छिपे थे वन तस्कर: वन विभाग की टीम ने सोनगरा बीट में छापा मारा तब तस्कर एक कच्चे मकान में छिपे थे. वन विभाग के मुताबिक तस्करों की योजना मांस को पकाकर बेचने और बांटने की थी. तस्कर अपनी योजना में सफल हो पाते उससे पहले ही वन विभाग ने उनको दबोच लिया. वन विभाग को लंबे वक्त से सोनगरा बीट में तस्करों के एक्टिव होने की जानकारी मिली रही थी. वन विभाग ने तस्करों पर जीव हत्या से जुड़े अपराधों के तहत मामला दर्ज कर, कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है.
वन विभाग की सुस्ती का तस्कर उठाते हैं फायदा: वन्य जीवों के सुरक्षा और संरक्षण को लेकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. वन विभाग की नाकामी और सुस्ती का फायदा उठाकर अक्सर तस्कर जंगली जीवों का शिकार करने में सफल हो जाते हैं. वन विभाग की टीम में करने वाले बीट गार्ड पर भी आरोप होता है कि वो ड्यूटी ठीक से नहीं करते. बीट गार्ड की सुस्ती और लापरवाही का फायदा तस्कर उठा ले जाते हैं. वन विभाग की टीम अगर चौकसी के साथ ड्यूटी करे तो जंगल का एक परिंदा भी तस्करों के शिकंजे में नहीं फंसेगा.