छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार - डीएसपी एसीबी प्रमोद खेज

सूरजपुर में एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लिपिक ने निजी स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर पीड़ित से रिश्वत मांगी थी.

clerk arrestes for taking bribe
शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:38 PM IST

सूरजपुर: शिक्षा विभाग के लिपिक को एसीबी टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार (clerk arrestes for taking bribe) किया है. एसीबी के मुताबिक साल्ही में संचालित निजी गुरुकुल विद्या पीठ स्कूल के संचालक रफी अंसारी ने एसीबी में लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 2 लिपिक जोगेश्वर पैकरा ने 3 साल तक के लिए स्कूल के नवीनीकरण के लिए 15000 रिश्वत की मांग की थी.

शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार: इस शिकायत पर के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने आरोपी जोगेश्वर पैकरा को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी की एक्सयूवी वाहन को जब्त किया गया है. धारा 7 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सूरजपुर के प्रतापपुर में कांग्रेस के दो गुट भिड़े,शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर गंभीर आरोप

प्रार्थी की शिकायत पर कार्रवाई: डीएसपी एसीबी प्रमोद खेज ने बताया कि हमने प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन कराया. हमने ब्यूरो कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. उनके मार्गदर्शन में हमने लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details