सूरजपुर:जिला अस्पताल इन दिनों रेफर सेंटर में तब्दील हो गया है, जिला अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं का हाल बेहद खराब है. जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सों की भारी कमी है. चिकित्सों की कमी के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों के बिना इलाज के ही दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की कमी से रेफर सेंटर बना सूरजपुर जिला अस्पताल - Surajpur district hospital
सूरजपुर जिला अस्पताल अब रेफर सेंटर में बदल गया है. जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव होने के कारण मरीजों को रेफर किया जा रहा है. बीते कई महीनों से यहां डॉक्टरों की कमी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव
बताया जा रहा है, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है. ऐसे में गंभीर इलाज या सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को बिना इलाज के ही रेफर किया जा रहा है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लोगों को इसकी कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ती है.
भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
सीईओ ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को पूरा कर लिया जाएगा. वहीं सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सिंह ने बताया कि कई चिकित्सकों से बात चल रही है, जैसे ही वे काम करने के लिए तैयार होते हैं, उन्हें नियुक्ति देकर पद भरे जाएंगे. डॉक्टर आरएस सिंह ने बताया कि जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण कोई भी विशेषज्ञ जिला अस्पताल आने को तैयार नहीं है.