सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्टूडेंट्स भी आगे आ रहे हैं. NSS से जुड़े छात्र मास्क की कमी को पूरा करने में लगे हुए हैं. रोजाना छात्र खुद मास्क तैयार कर ग्रामीणों और कॉलोनीवासियों में बांट रहे हैं.
कोविड 19 के खिलाफ छात्रों ने भी कसी कमर, मास्क बनाकर कर रहे वितरण
सूरजपुर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में शहर के छात्र-छात्राएं भी अपना योगदान दे रहे हैं. NSS से जुड़े छात्र-छात्राएं खुद कपड़े के मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट रहे हैं.
एनएसएस के छात्र मास्क तैयार कर लोगों में बांट रहे
छात्र अलग-अलग गांवों और कॉलोनियों में जाकर ना सिर्फ लोगों को मास्क बांट रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने को लेकर भी उन्हें जागरूक कर रहे हैं. NSS की 20 लोगों की टीम अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी कर कोरोना वायरस को खत्म करने में पुलिस-प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
Last Updated : May 7, 2020, 9:27 AM IST