छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्र परेशान, काट रहे तहसीलों के चक्कर

समय पर आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से छात्र परेशान हैं. सूरजपुर के 6 ब्लॉक में पिछले 1 साल में लगभग एक हजार से ज्यादा आय जाति निवास के आवेदन लंबित पड़े हैं. जिसके कारण छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है.

By

Published : Feb 16, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:18 PM IST

students
छात्र

सूरजपुर: आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. छात्रों का कहना है कि महीनों से तहसील के चक्कर काटने के बाद भी उनका प्रमाण पत्र नहीं बना है, जिससे वे परेशान हैं. छात्र नेता ने समय पर प्रमाण पत्र नहीं बनने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्र परेशान

प्रदेश सरकार ने 1 हफ्ते के अंदर छात्र-छात्राओं के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कलेक्टर को निर्देशित किया है. बावजूद इसके तहसीलों में लगभग कई प्रकरण लंबित हैं. जिले के छह विकास खंडों में संचालित सामान्य सेवा केंद्रों और लोक सेवा केंद्रों में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के प्रमाण पत्र को या तो लंबित रखा जा रहा है या फिर बिना कारण के निरस्त कर दिया जा रहा है. जिसकी वजह से छात्रों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिले के 6 ब्लॉक में पिछले 1 साल में लगभग एक हजार से ज्यादा आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन लंबित पड़े हैं. जिसके कारण कई छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. वहीं इस मामले में सीईओ का कहना है कि 'लोक सेवा केंद्रों और तहसील के कर्मचारियों में प्रशिक्षण की कमी है. जल्दी ही सभी लोगों को प्रशिक्षित कर इस समस्या का निपटारा किया जाएगा'.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details