सूरजपुर: आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. छात्रों का कहना है कि महीनों से तहसील के चक्कर काटने के बाद भी उनका प्रमाण पत्र नहीं बना है, जिससे वे परेशान हैं. छात्र नेता ने समय पर प्रमाण पत्र नहीं बनने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
प्रदेश सरकार ने 1 हफ्ते के अंदर छात्र-छात्राओं के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कलेक्टर को निर्देशित किया है. बावजूद इसके तहसीलों में लगभग कई प्रकरण लंबित हैं. जिले के छह विकास खंडों में संचालित सामान्य सेवा केंद्रों और लोक सेवा केंद्रों में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के प्रमाण पत्र को या तो लंबित रखा जा रहा है या फिर बिना कारण के निरस्त कर दिया जा रहा है. जिसकी वजह से छात्रों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.