सूरजपुर : प्रतापपुर के गुडरुडांड माध्यमिक स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सोच से कबाड़ को भी जुगाड़ से काम वाला बना दिया है. 13 वर्षीय छात्र ईश्वर कुमार ने सायकिल से चलने वाला कीटनाशक स्प्रे उपकरण तैयार किया है. जिसके कारण अब किसानों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.ईश्वर अपने पिता और दूसरे किसानों को कंधे में 16 लीटर के कीटनाशक स्प्रे को लेकर कई घंटों तक खेतों में छिड़काव करते देखा करता था. जिसके बाद उसे उपकरण बनाने की प्रेरणा मिली.
किसानों के लिए बनाया स्प्रे : ईश्वर को पता चला की छात्रों को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित होने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना है. तब उसने कबाड़ में पड़े सायकिल और अन्य सामानों से कीटनाशक स्प्रे तैयार किया. जिससे किसानों को सब्जियों और फलों वाले खेतों में 16 लीटर के डब्बे को कंधे में लादकर हाथ से प्रेशर बनाते हुए नहीं घूमना पड़ेगा. अब किसान सायकिल चलाकर उपकरण से आसानी से स्प्रे कर सकता है.
पिता ने की तारीफ :ईश्वर के पिता अपने बेटे के कारनामे को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. ईश्वर के उपकरण को देख उनके पिता भी हैरत में पड़ गए है. अपने बेटे की अच्छी शिक्षा देने के लिए अब वो वचनबद्ध दिख रहे हैं. ईश्वर के इस उपकरण को छत्तीसगढ़ इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने छात्र के उपकरण बनाने के पीछे किसानों के हित की सोच की सराहना करते हुए प्रोत्साहित करते नजर आए.वहीं बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर से ईश्वर के उपकरण का चयन हुआ है. ऐसे में इस उपकरण के व्याख्यान के बाद कई प्रक्रिया के बाद ही इसे पास किया जाएगा.