छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: SP राजेश कुकरेजा ने की विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा, पुलिस परिवार को दी शुभकामनाएं - SP राजेश कुकरेजा

सूरजपुर में विजयादशमी के अवसर पर पुलिस थानों में शस्त्र पूजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी परंपरा के अनुसार पर्री पुलिस लाइन में विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया.

arms-were-worshiped-in-police-lines-and-parri-police-stations-on-occasion-of-vijayadashami-in-surajpur
सूरजपुर में किया गया शस्त्र पूजन

By

Published : Oct 25, 2020, 11:59 PM IST

सूरजपुर: देशभर में बड़े धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया. वहीं विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन और थानों में भी शस्त्र पूजन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी विजयदशमी पर्व को अपनी परंपराओं के अनुसार पर्री पुलिस लाइन में विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया. इस दौरान मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई.

SP राजेश कुकरेजा ने की विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा

दशहरा: उपमुख्यमंत्री ने कोरोना और प्रदूषण रूपी रावण पर छोड़ा सांकेतिक तीर

इस दौरान पुलिस थानों में मां दुर्गा की आरती की गई. वहीं पूजा के बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में मरम्मत कराए जा रहे बैरकों और पुलिस कर्मचारियों के लिए बने आवासगृह का जायजा भी लिया.

सूरजपुर में किया गया शस्त्र पूजन

कोरोना काल में रावण के पुतले की घटी लंबाई, हर्षोल्लास के साथ मना विजयदशमी का त्योहार

मंदिरों और दुर्गा पंडालों में पसरा रहा सन्नाटा

बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए प्रशासनिक गाइडलाइंस के कारण मंदिरों और दुर्गा पंडालों में सन्नाटा पसरा है. दशहरे के त्यौहार पूरी तरह से फीका नजर आया. वहीं हर वर्ष के परम्परा की तरह इस साल भी सभी थानों और पुलिस चौकियों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. वहीं नवरात्र में पुलिस मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी करते नजर आए. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने शस्त्र पूजन के साथ दशहरे की एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details