सूरजपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के चंदौरा थाने क्षेत्र के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग में थाना प्रभारी द्वारा सरेआम ट्रक ड्रइवरों से वसूली करने का मामला सामने आया था जिसे हमारे द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी आर.एस ठाकुर को निलंबित कर दिया है.
ETV भारत की खबर का असर : रोड एंट्री के नाम पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली मामले में प्रभारी आरएस ठाकुर निलंबित
जिले के चंदौरा थाने क्षेत्र के अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय राजमार्ग में थाना प्रभारी द्वारा सरेआम ट्रक ड्राइवरों से वसूली करने का मामला सामने आया था, जिसे हमारे द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था जिसका असर हुआ है. मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी आरएस ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है.
चंदौर थाना प्रभारी आरएस ठाकुर द्वारा रोड़ इंट्री के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किया जा रहा है. इसके एवेज में वाहन चालकों को एक कागज के टुकड़े में गाड़ी नंबर, दिनांक और हस्ताक्षर कर दिया जाता है जिससे एक दिन में एक बार उस रास्ते से जाने के लिए परमीट जारी होता थी. सुबह पांच बजे से ही थाना प्रभारी सरेआम ट्रक ड्रइवरों से वसूली करनी शुरू कर दिया करते थे.
थाना प्रभारी आरएस ठाकुर निलंबित
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रावाई करने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक जीएस जायसवाल ने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रभारी आरएस ठाकुर को निलंबित कर दिया है.