छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर डीएफओ को कारण बताओ नोटिस क्यों हुआ जारी ? - सूरजपुर न्यूज

डीएफओ बीएफ भगत (DFO BF Bhagat) को सरगुजा सीसीएस ( Surguja CCS ) में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.डीएफओ और सूरजपुर डीएसओ ने वन मंत्री के आदेश की अनदेखी की है. पढ़ें पूरी खबर...

DFO BF Bhagat
डीएफओ बीएफ भगत

By

Published : Oct 1, 2021, 5:47 PM IST

सूरजपुर: डीएफओ बीएफ भगत (DFO BF Bhagat) को सरगुजा सीसीएस ( Surguja CCS ) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि डीएफओ और सूरजपुर डीएसओ ने वन मंत्री के आदेश की अनदेखी की है. दरअसल बुधवार 29 सितंबर को प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के हरदा गांव में एक हाथी ने ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटों तक चक्का जाम किया था.

वन मंत्री के आदेश का अनदेखी

बता दें कुछ दिन पहले वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने यह आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति हाथियों के नजदीक जाता है या उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है तो उन पर कानूनी कारवाई की जाए.

सूरजपुर डीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी

नोटिस में आरोप है कि इस पूरी घटना में वन विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही की वजह से ग्रामीण हाथियों के नजदीक तक पहुंचे थे और वन विभाग के द्वारा किसी भी ग्रामीण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह वन मंत्री के आदेश की अवमानना है. इसी को आधार बनाते हुए सीसीएस सरगुजा ने सूरजपुर डीएफओ को कारण बताओ नोटिस ( Surajpur show cause notice to DFO) जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details