छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पॉजिटिव केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट प्रतापपुर को किया गया सैनिटाइज - संक्रमण

सूरजपुर के हॉटस्पॉट प्रतापपुर में रविवार को प्रशासन की टीम ने इलाके को सैनिटाइज किया है. यहां 6 कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रतापपुर के विधायक प्रेमसाय सिंह लगातार लोगों को सुरक्षित घर पर रहने की अपील कर रहे हैं.

Pratappur was sanitized by the administration in surajpur
प्रतापपुर को किया गया सैनिटाइज

By

Published : May 3, 2020, 7:01 PM IST

Updated : May 4, 2020, 2:08 AM IST

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर इलाके को रविवार को प्रशासन की टीम ने सैनिटाइज किया. कुछ दिनों पहले ही जजावल में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिससे प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इस पूरे इलाके को सैनिटाइज किया.

प्रतापपुर को किया गया सैनिटाइज

इलाके में पॉजिटीव मरीज पाए जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसे देखते हुए शनिवार को टीम ने जजावल को सैनिटाइज किया और रविवार को प्रतापपुर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.

क्षेत्र में बनी हुई है विधायक की नजर

आपको बता दें, प्रतापपुर क्षेत्र के विधायक और राज्य शासन के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह लगातार अपने क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने वीडियो वायरल कर जनता से प्रशासन का साथ देने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लगातार जिला प्रशासन क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराकर जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 2:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details