सूरजपुर: ओड़गी विकासखंड के चांदनी क्षेत्र के बिहारपुर सामुदायिक भवन में सरपंच, सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव शामिल हुए. इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड बनवाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार अमित केरकेट्टा मौजूद रहे.
लोगों की शिकायत है कि दूरस्थ इलाका होने के कारण अधिकारियों की नजर यहां नहीं पड़ती है. सरपंच, सचिव और कर्मचारी भी लोगों की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. सरपंच, सचिव की लापरवाही की वजह से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी की सुध लेते हुए सरपंच और सचिवों को जल्द से जल्द वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश