छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन कार्ड के नाम पर वसूली कर रहे सरपंच, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - निशुल्क राशन कार्ड

सूरजपुर में ग्रामीणों को बताया गया था कि निशुल्क राशन बनाया जा रहा है, जिसके बाद जब ग्रामीण पंचायत कार्यालय पहुंचे, तो उनसे राशन कार्ड के नाम पर पैसे मांगे गए. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच राशन कार्ड के लिए उनसे पैसे मांग रहा है.

राशन कार्ड वितरण

By

Published : Sep 21, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 5:41 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड वितरण के लिए जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नए राशन कार्ड वितरण में कई जगह पर धांधली का भी आरोप लग रहा है. सरगुजा में राशन कार्ड वितरण को लेकर सरपंच पर वसूली का आरोप है.

राशन कार्ड के नाम पर वसूली कर रहे सरपंच

सूरजपुर में राशन कार्ड वितरण के लिए सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में एक ओर जनप्रतिनिधि लोगों को सरकार की उपलब्धि बता रहे थे. वहीं दूसरी ओर सरपंच राशन कार्ड के लिए हितग्राहियों से 300 से 500 रुपये वसूल रहा था.

बिना राशन कार्ड के लौटे ग्रामीण
सरपंच की वलूसी के कारण कई ग्रामीणों को राशन कार्ड के बिना ही लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें निशुल्क राशन कार्ड देने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्यालय पहुंचने पर उनसे पैसे मांगा जाने लगा, जिससे उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

राशन कार्ड निशुल्क वितरण की जा रही है
इधर, मामले में जिले के प्रभारी कलेक्टर अश्वनी देवांगन का कहना है कि राशन कार्ड निशुल्क वितरण किया जाना है. कलेक्टर ने कहा कि अगर राशन कार्ड के बदले पैसे लिए जा रहे हैं, तो वे इसकी जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Sep 21, 2019, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details