सूरजपुर: जिले में महाशिवरात्रि के पर्व से पहले सद्भावना रैली निकाली गई. यह शिवमहा रैली ब्रह्मकुमारी कॉलेज की ओर से महाशिवरात्रि के पहले जन जागरूकता के लिए निकाली गई, जिसका शुभारंभ प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह ने झंडी दिखाकर किया. जो कलेक्ट्रेट ऑफिस सूरजपुर से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण कर वापस कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने खत्म हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सम्मान और स्वच्छता के साथ-साथ सद्भावना बनाए रखना है.
सूरजपुर में महाशिवरात्रि से पहले निकाली गई सद्भावना रैली - Surajpur latest news
सूरजपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सद्भावना रैली निकाली गई, इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सम्मान और स्वच्छता के साथ-साथ सद्भावना बनाए रखना है.
सूरजपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाली गई सद्भावना रैली
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह, नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े और विधिक जानकार एडवोकेट गोयल उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि आज कल जिस तरह से NRC और CAA के विरोध में रैली निकाली जा रही है. ऐसे में आज निकली गई रैली लोगों को एकजुटता का संदेश देती है.
रैली में हिंदू-मुस्लिम एकता की झांकी भी निकाली गई, जिसे एक मिसाल के रूप में भी देखा जा रहा है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 9:50 AM IST