सूरजपुर:जिले में किर्गिस्तान से लौटी मेडिकल छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद छात्रा के परिजन के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. छात्रा के कॉन्टेक्ट के आधार पर दूसरे लोगों के सैंपल लिए गए थे, उन सब की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. बता दें कि जिले में इस समय 6 एक्टिव केस हैं.
जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसान को किया खाद का वितरण
सूरजपुर के सेंट्रल बैंक गली के पीछे एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. विभाग ने छात्रा के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए थे. जो सभी निगेटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 41 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए थे. इसके साथ ही 9 जुलाई को विभाग ने प्रेमनगर, रगड़ा, चापड़ा, रामानुजनगर, रामकोला क्षेत्र से 94 लोगों के सैंपल जांच के भेजे गए हैं.उसकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
युवती को किया गया था होम क्वॉरेंटाइन
पॉजिटिव युवती 27 जून को विदेश से सूरजपुर आई हुई थी, जिसके बाद उसका सैंपल लेकर उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने युवती को क्वॉरेंटाइन से नियमों का पालन करने की हिदायत दी थी. इसके बाद से विभाग लगातार युवती के संपर्क में था. 9 जुलाई को युवती की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.युवती को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. विभाग ने ऐहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया था. विभाग लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा था. बता दें कि सूरजपुर में अब तक कोरोना के कुल 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 25 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अभी जिले में एक्टिव केस 6 हैं.