छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यह बजट जनता के साथ धोखा, सरगुजा को कुछ नहीं मिला: रेणुका सिंह - Renuka Singh

भूपेश सरकार के बजट को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने इसे निराशा भरा बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में सरगुजा के लिए कुछ भी नहीं है. जबकि सरगुजा से तीन कैबिनेट मंत्री सरकार में शामिल हैं. बावजूद इसके सरगुजा के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से युवा, महिला और किसान सभी निराश हैं.

renuka-singh-reaction-to-chhattisgarh-budget
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

By

Published : Mar 1, 2021, 7:50 PM IST

सूरजपुर:सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का 2021-2022 का बजट पेश किया. बजट को लेकर एक तरफ जहां सरकार इसे सर्व हितैषी बता रही है. वहीं विपक्ष ने खामियां गिनाईं हैं. सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भूपेश सरकार के बजट को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की प्रतिक्रिया

यह बजट जनता के साथ धोखा है

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने इस बजट को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया के जैसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी वर्ग को निराश किया है. यह बजट जनता के साथ धोखा है.

एक क्लिक में जानिए क्या रहा छत्तीसगढ़ 2021-22 के बजट में खास ?

बजट में सरगुजा के लिए कुछ भी नहीं

रेणुका सिंह ने कहा कि इस बजट में सरगुजा के लिए कुछ भी नहीं है. जबकि सरगुजा से तीन कैबिनेट मंत्री सरकार में शामिल हैं. बावजूद इसके सरगुजा के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से युवा, महिला और किसान सभी निराश हैं. छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल प्रदेश है. बावजूद इसके आदिवासियों के लिए भी यह बजट निराशाजनक रहा है. लेकिन हम केंद्र से मिलने वाली राशि से आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details