छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कस्टम मिलिंग पंजीयन काम में लापरवाही पर छापेमार कार्रवाई

Raid on negligence in custom milling registration work In surajpur
कस्टम मिलिंग पंजीयन काम में लापरवाही पर छापेमार कार्रवाई

By

Published : Mar 7, 2021, 4:54 PM IST

सूरजपुर:FCI में चावल जमा करने के लिए अनुबंध नहीं कराये जाने और कस्टम मिलिंग पंजीयन काम में लापरवाही करने वाले मिलर्स पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें शशिपुर स्थित मेसर्स जय हनुमान एग्रो सिड्स राईस मिल, कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट मिल, अजिरमा के पवन ऑयल एंड राइस मिल, और तेलाईकछार के मेसर्स गणेश सत्या राइस मिल की जांच की गई.

मिलिंग पंजीयन काम में लापरवाही पर कार्रवाई

कस्टम मिलिंग पंजीयन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में चारों राइस मिलर्स से 8 हजार 1 सौ 55 क्विंटल धान और 3 हजार 9 सौ 61 क्विंटल चावल जब्त किया गया. शशिपुर के मेसर्स जय हनुमान एग्रो सीड्स राइस मिल को सील किया गया है. पूरी कार्रवाई संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी के नेतृत्व में की गई.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

कोरबा: पटवारी के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कई क्विंटल धान और चावल जब्त

जांच के दौरान मिल के कर्मचारियों ने उपलब्ध स्टॉक के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया जिसके बाद मिल को सील कर दिया गया. डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान ने मेसर्स जिंदल एग्रो प्रोडक्ट केशवनगर की जांच की. नुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट शशिपुर में छापेमारी कर बिना रिकार्ड के 5719 क्विंटल धान और 1362 क्विंटल चावल जब्त किया. नवपदस्थ खाद्य अधिकारी विजय किरण के नेतृत्व में पवन आयल एवं राईस मिल अजिरमा की जांच में 224 क्विंटल धान और 10 क्विंटल चावल दर्ज स्टॉक से ज्यादा पाया गया. तहसीलदार सूरजपुर के नेतृत्व में जांच दल ने मेसर्स गणेश सत्या राईस मिल तेलाईकछार में 2212.46 क्विंटल धान और 2589 क्विंटल चावल जब्त किया.

मिलर्स पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details