सूरजपुर:सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. राज्य का इस बार का बजट 97,106 हजार करोड़ का रहा. बजट में कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अधोसंरचना पर फोकस किया गया है. इस बार के बजट में नक्सल के साथ वन क्षेत्रों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया है. कोरोना काल के बाद पेश पहले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कई प्रावधान किए गए हैं.
बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
बजट को लेकर सूरजपुर जिले के आम लोगों, राजनीतिक दलों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. बजट को लेकर सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी इसे निराशा जनक बताया है. बजट को लेकर ETV भारत ने लोगों से राय जानी.