सूरजपुर: किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. सूरजपुर में भी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. प्रतापपुर और जरही मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. कार्यक्रम में नव नियुक्त प्रदेश मंत्री परमेश्वरी रजवाड़े और प्रभारी लाल संतोष सिंह की विशेष तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के हितों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने धरना में शामिल होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. राजधानी में हुए प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सवालों पर घेरा है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.