सूरजपुर:औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटगांव के छात्र-छात्राओं ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों का आरोप है कि 'अधीक्षक छात्र-छात्राओं को परीक्षा में फेल कर देने की बार-बार धमकियां देता है और अपशब्दों का प्रयोग करता है. नाराज स्टूडेंट्स नेआईटीआई के गेट में ताला जड़ दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि 'अधीक्षक परीक्षा में नंबर काटने को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे परेशान छात्र-छात्राओं ने ITI गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों का कहना है कि 'अधीक्षक संजय सार्थी को जबतक हटाया नहीं जाता है, वे ITI के सामने बैठकर ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे'.