सूरजपुर: एक निजी वेब पोर्टल के पत्रकार की न्यूज कवरेज के दौरान जमकर पिटाई की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से ही जिले के पत्रकारों में काफी नाराजगी है.
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना 16 फरवरी की है, जहां बारिश में भीगते धान का कवरेज करने गए वेब पोर्टल के पत्रकार चन्द्र प्रकाश साहू की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद पीड़ित पत्रकार थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस पर पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला था, जिसके बाद धान संग्रहन केंद्र के प्रबंधक मोहन राजवाड़े और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.