छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: बैंक का विजिटर निकला कोरोना पॉजिटिव - सूरजपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव

बैंक के विजिटर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे बैंक को सील कर दिया है. बैंक कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

Bank seal
बैंक सील

By

Published : Jul 24, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:17 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के निजी बैंक में विजिट करने आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. ये शख्स अकाउंटेंट है और एक सप्ताह पहले सूरजपुर के बैंक में विजिट करने आया था. शख्स का सैंपल अंबिकापुर स्वास्थ्य विभाग ने लिया था. उसके वापस लौटने पर उसकी सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद से ही बैंक में हड़कंप मच गया.

बैंक पहुंचा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें-सूरजपुर: डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती

बैंक के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला बैंक में पहुंचा, जहां पूरे बैंक को सैनिटाइज कराया गया. इसके साथ ही बैंक में कार्यरत 16 बैंक कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं.

बैंक किया गया सील

स्वास्थ्य विभाग ने बैंक को सील कर 14 दिन के लिए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. विभाग बैंक आने-जाने वालों पर भी नजर रखा हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले सूरजपुर न्यायालय में कार्य करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद पूरे न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. इसके बाद जरी नगर पंचायत के एक डॉक्टर की कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही शक्ति नगर कॉलोनी को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details