छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर उपजेल में कोरोना संक्रमण से विचाराधीन कैदी की मौत - Surajpur News

सूरजपुर उपजेल में कोरोना संक्रमण से विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. एक हफ्ते पहले कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार को कैदी ने दम तोड़ दिया.

Undertake prisoner dies due to corona
कोरोना संक्रमण से विचाराधीन कैदी की मौत

By

Published : May 12, 2021, 5:48 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के साथ मौत का ग्राफ बढ़ रहा है. मौत के आंकडों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोरोना मरीजों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण का प्रकोप अब सलाखों के पीछे भी देखने को मिल रहा है. उप जेल सूरजपुर में एक कोरोना संक्रमित विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

कैदी जरही नगर पंचायत का निवासी था. उसे एक मामले में न्यायिक रिमांड में उपजेल भेजा गया था. एक हफ्ते पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जहां पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही सूरजपुर कोविड सेंटर में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

लॉकडाउन के बावजूद नहीं थम रहा कोरोना का कहर

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए 13 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 683 नए मरीज सामने आए हैं. मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.

बिलासपुर: चाय में गिरी छिपकली, नाबालिग समेत चार की बिगड़ी तबीयत

सूरजपुर में कोरोना के 4971 एक्टिव मरीज हैं. कुल 157 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 369 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिलें मे अब तक 1 लाख 58 हजार 165 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details