सूरजपुर : अग्रसेन चौक में स्तिथ 80 साल से भी पुराने प्राइमरी स्कूल का मरम्मत कराया जाएगा. नगर पालिका सूरजपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने इस प्राइमरी स्कूल का कायाकल्प करने का फैसला लिया है.
बता दें कि नवनिर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष ने भी इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त की है. नगर पालिका अध्यक्ष ने ही पहले भी ETV भारत से चर्चा करते हुए यह कहा था कि 'प्राइमरी स्कूल को मॉडल स्कूल में विकसित करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी'.