सूरजुपर: प्रतापपुर में भी कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक घर की बत्तियां बुझाकर दीए, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई. बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर लोगों से दीए जलाने की अपील की थी. इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें.
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से की थी अपील
बता दें कि कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है.
उन्होंने कहा था कि रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. घर की सभी लाइटें बंद कर दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं, ताकि अपने घरों में मौजूद कोई भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को अकेला महसूस न करे. प्रकाश के इस आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का भी ध्यान रखें. कोरोना संकट में एकजुट रहने के लिए और निराशा के अंधकार को भगाने के लिए प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाना है.